चौसाना, शामली। क्षेत्र के गढ़ी हसनपुर से गायों की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। चौसाना पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध रूप से गायों को लादकर तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर एसआई प्रमोद कुमार और आशीष कुमार दीवान ने ट्रक का पीछा किया और बिड़ौली तक जाकर गाड़ी को रोक लिया।
मौके की गंभीरता को देखते हुए चौसाना पुलिस ने बिड़ौली के चौकी इंचार्ज अजय पाल को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। ट्रक की जांच के दौरान उसमें ग्यारह गायें बरामद हुईं, जिनमें से दो दुधारू गायें भी शामिल हैं। पुलिस ने ट्रक में सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि गायों को गढ़ी हसनपुर के काला नामक व्यक्ति से खरीदा गया था और उन्हें नसीपुर थाना चैनपुर, जिला तेहमूर भव्वा, बिहार ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चंद्रशेखर यादव पुत्र रामअवध यादव, निवासी नसीपुर, थाना चैनपुर, बिहार। आकाश कुमार यादव पुत्र नन्हे सिंह यादव, निवासी जिला तेहमूर भव्वा, बिहार।
हरेंद्र सिंह पुत्र स्वरूप सिंह, निवासी जिला रोपड़, पंजाब ट्रक चालक।
बिड़ौली के चौकी इंचार्ज अजय पाल, एसआई प्रमोद कुमार और आशीष कुमार दीवान ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका और आरोपियों को गिरफ्तार किया। ट्रक और सभी गायों को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ गौ-तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि तस्करी में शामिल आरोपियों का नेटवर्क अन्य राज्यों तक फैला हुआ हो सकता है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और इस तस्करी में जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। चौकी इंचार्ज अजय पाल ने कहा कि गौ-तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है।
रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।