प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया मंत्री पद से इस्तीफ़ा

0
127

देहरादून 16 मार्च। उत्तराखंड सरकार में वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान दिए गए एक विवादित बयान के कारण बढ़ते विरोध के बीच यह कदम उठाया।
फरवरी में बजट सत्र के दौरान विपक्षी विधायकों के साथ बहस में उन्होंने कहा था, “क्या यह राज्य पहाड़ियों के लिए बनाया गया है?” उनके इस बयान से राज्य में भारी आक्रोश फैल गया और विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों ने उनके इस्तीफे की मांग की।
इस्तीफा देते हुए अग्रवाल ने कहा कि उनके खिलाफ माहौल बनाया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वे भावुक हो गए और अपनी सफाई पेश की, लेकिन जनता और विपक्ष के दबाव के कारण उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया।