सीएम धामी पहुंचे पेतृक आवास लिया माँ का आशीर्वाद

0
52

खटीमा 14 मार्च । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने खटीमा स्थित आवास पर पारिवारिक और सांस्कृतिक परंपराओं के साथ होली महोत्सव मनाया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी माता जी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया और होली के इस पावन पर्व को प्रेम, सौहार्द और उल्लास के साथ मनाने का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने थारू जनजाति के पारंपरिक नृत्य का अवलोकन किया और इस सांस्कृतिक धरोहर की सराहना की। उन्होंने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का प्रतीक भी है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और भक्तजन इस समारोह में शामिल हुए और मुख्यमंत्री के साथ गुलाल लगाकर और होली खेलकर हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व हमें प्रेम, सद्भाव और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। उन्होंने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने की अपील की और कहा कि हमें अपनी लोकसंस्कृति को संजोकर आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना चाहिए।
इस भव्य आयोजन में हर्ष और उमंग का माहौल देखने को मिला, जहाँ बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मुख्यमंत्री के साथ रंगों के इस पर्व को ऐतिहासिक बना दिया।