ब्रेकिंग न्यूज – सकौती फीडर की 11 हजार वोल्ट लाइन टूटने से चार गांव के किसानों की बिजली आपूर्ति ठप

0
50

चौसाना। बुधवार शाम जिजौला गांव में अर्श हॉस्पिटल के पास एक अज्ञात डीसीएम वाहन ने गाड़ी बैक करते समय बिजली के खंभे को टक्कर मार दी, जिससे सकौती फीडर की 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन का पोल तोड़ दिया। इस घटना के बाद चौसाना, जिजौला, भड़ी और बल्लामजरा गांव की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है। बिजली कटौती के कारण इन गांवों के किसानों की परेशानी बढ़ गई है। इस समय गेहूं की फसल को अंतिम सिंचाई की आवश्यकता है, लेकिन बिजली न होने से खेतों की सिंचाई रुक गई है। किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही बिजली बहाल नहीं हुई तो उनकी फसलें सूख सकती हैं, जिससे भारी नुकसान होगा। जेई मुबीन खान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। जल्द ही एफआईआर दर्ज कर दोषी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम तेजी से किया जा रहा है।

किसानों की मांग है कि जल्द बहाल हो बिजली आपूर्ति

परेशान किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जाए ताकि उनकी फसल को बचाया जा सके।

रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।