कैराना। कस्बा कैराना में महिलाओं द्वारा होली पूजा धूमधाम के साथ सम्पन्न हो रही हैं। बच्चे हार पहनकर अपने बड़ों के साथ होली की पूजा के लिए पहुंच रहे हैं। मौहल्ला पट्टोवाला में हर वर्ष की भांति होली पूजा धूमधाम से हो रही है। वार्ड सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने बताया कि सायं काल को विधिवत पूजा कर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में होलिका दहन किया जाएगा।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।