अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में मोक्तिका कंचन ने हासिल किया 15वां स्थान, गांव और स्कूल का नाम किया रोशन

0
17

गढ़ी पुख्ता। अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित होते ही सफल छात्रों और उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी कड़ी में गढ़ी पुख्ता क्षेत्र के गांव ओदरी की बेटी मोक्तिका कंचन ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से परीक्षा में 15वां स्थान प्राप्त कर न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे गांव और स्कूल का नाम रोशन किया।

मोक्तिका कंचन, जो गढ़ी पुख्ता स्थित एफ.डी. पब्लिक स्कूल की कक्षा पांचवी की छात्रा रही हैं, ने 2 मार्च को अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था। मंगलवार को घोषित परिणाम में जब उनका नाम सफल छात्रों में आया तो परिवार में खुशी का माहौल बन गया। बेटी की इस सफलता पर माता-पिता समेत पूरे परिवार ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं, गांववासियों और स्कूल के शिक्षकों ने भी मोक्तिका को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मोक्तिका की मां शीतल जैन ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही है और हमेशा नई ऊंचाइयों को छूने का सपना देखती है। उन्होंने कहा, “मोक्तिका की मेहनत रंग लाई है, हम सभी को उस पर गर्व है।” गांव और स्कूल के लोगों को उम्मीद है कि मोक्तिका आगे भी इसी तरह मेहनत कर सफलता की नई कहानियां लिखेगी।

रिर्पोट : गढ़ी पुख्ता से सचिन तोमर के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।