देहरादून 12 मार्च। मनमोहन शर्मा प्रवक्ता नागरिक सुरक्षा संगठन ने जानकारी दी कि सेक्टर वार्डन अनिल भसीन के निवास पर सभी सेक्टर वार्डन एकत्र हुए आज के पर्व में मुख्य अतिथि डिप्टी कंट्रोलर एस के साहू थे। कार्यक्रम का संचालन पोस्ट वार्डन राजकुमार ने किया सभी सेक्टर वार्डेनों को होली पर्व पर सेक्टर वार्डन प्रमाण पत्र और रिटायर सेक्टर वार्डन सुरेंद्र चड्ढा सुरेंद्र मौर्य को साल ओढा कर विदाई दी। डिप्टी कंट्रोलर ने अपने संबोधन मे कहा की सेक्टर वार्डन नागरिक सुरक्षा संगठन में अपनी पूर्ण भूमिका निभाते हैं आपदा के समय जिस प्रकार से सेक्टर वार्डन नागरिकों की सुरक्षा में अपनी जान को जोखिम में डालकर नागरिकों के सुरक्षा करने का कार्य करते हैं यह एक अति सराहनीय कार्य है, उन्होंने कहा की होली के रंगों को पर्व के रूप में मनाया जाए और हुड़दंग करने वालों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर राजकुमार मनमोहन शर्मा अरुण शर्मा अनिल भसीन पवन सेकड़ी रोहित किशन बिज नितिन हेमंत माटा सुरेंद्र मौर्य सुरेंद्र चड्ढा उपस्थित रहे।