देहरादून 12 मार्च। अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा महंत श्री देवेंन्द्र दास जी के चरणों में वंदन करते हुए चंदन तिलक,पुष्प माला, फल,शॉल और भगवान परशुराम जी का फरसा प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए,एक आग्रह पत्र दिया गया।
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा आपको अवगत कराना चाहती है कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा सन 1939 में स्व○पं मदन मोहन मालवीय जी द्वारा स्थापित हुई थी और आज राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही है जिसका विस्तार प्रत्येक राज्यों में है इसी क्रम में उत्तराखंड में भी विगत लगभग 8 वर्षो से कार्य कर रही है और जनमानस के कार्यों में हमेशा समर्पित रहती है । अध्यक्ष मन मोहन शर्मा एडवोकेट,ओर संरक्षक लालचंद, शाशी कुमार शर्मा,ने उन्हे अवगत कराया,की हमारी संस्था ने पिच्छले वर्ष भीषण गर्मी मे 10 पानी की टंकी लगवाई और जल वितरण कर रहागीरो को शीतल जल उपलब्ध करवाया। पर्यावरण को ध्यान मे रखते हुए 5501 पेड रोपण व वितरण का सफल कार्यक्रम पूरा किया और इस वर्ष 11000 पेड लगाने और वितरण करने के लक्ष्यो को लेकर दृढ़ संकल्प है।
हमारी महा सभा पूज्य महंत जी से परामर्श व
निवेदन करती है, कि हमे चिरंजीवी भगवान परशुराम जी के लिए एक उपयुक्त जमीन उपलब्ध कराई जाये ताकि हम वहां अपने अराध्य जी का एक भव्य मन्दिर निर्माण करवा सकें,हमारी इस विनती को उन्होंने स्वीकार कर जल्द भूमि देने का आश्वासन दिया हम पूर्ण ब्राह्मण समाज हमारी संस्था अखिल भारतवर्षिय ब्राह्मण महासभा पूज्य महंत झन्डे जी महाराज का हृदय से ऋणी है।
पूर्व में पूज्य महंत जी आपके आशीर्वाद से चिरंजीव भगवान परशुराम जी की चरित्र कथा (साप्ताहिक) पृथ्वी नाथ मंदिर में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा कराई गई और आपके कर कमलो द्वारा 5501 पौधों के रोपिण एवं वितरण करने का कार्य महासभा द्वारा किया गया, जिसमें आपका योगदान हमें भरपूर मिला और पूज्य अनिल जी द्वारा झंडा दरबार में पौधों का रोपण किया गया और इस वर्ष भी पर्यावरण ओर सुंदर दून के लिये लगभग 11000 पौधों का रोपण एवं वितरण करने का संकल्प लेते हुए, महासभा कार्य करने में लगी हुई हैं ।
महासभा ने महाराज के समक्ष निम्न बिंदू भी रखे-
(१) चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम जी का मंदिर देहरादून में नहीं है, नव मंदिर निर्माण हेतू उचित भूमि की व्यवस्था कर,अपना आशीर्वाद देने की कृपा करे ।
(2) अक्षया तृतीय के अवसर पर चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम जी के प्राकट्य दिवस पर अन्य राज्यो की भांति उत्तराखण्ड शासन से सार्वजनिक अवकाश घोषित करवाने में सहयोग प्रदान करने की कृपा करे। आपका स्नेह ब्राह्मणों को समर्पित है।
(3) झंडा मेले में आप सनातनियों और संगत के भक्तों को ही दुकान आवंटित करने में अपना आशीर्वाद दें।
पूज्य महाराज जी ने आग्रह पत्र को संज्ञान में लेते हुए,प्रमुख बिंदुओ में से एक बिंदु पर आश्वासन दिया की चिरंजीवी भगवान परशुराम जी के मंदिर के लिए शहंशाही आश्रम के पास उपलब्ध जमीन की व्यवस्था पर सकरात्मक संज्ञान लेगे।
इस अवसर पर, प्रदेश संरक्षक मंडल- पं लालचंद शर्मा पंडित शशि कुमार शर्मा प्रदेश अध्यक्ष -पं मनमोहन शर्मा (एडवोकेट) ,प्रदेश महासचिव पं उमाशंकर शर्मा (तीर्थ पुरोहित), प्रदेश उपाध्यक्ष -पं अवनीश कांत शर्मा एवं पं महेश कोठारी, प्रदेश संगठन मंत्री- पं मनोज शर्मा,उमेश
महिला प्रदेश अध्यक्ष- श्रीमति इंदु शर्मा,मंजू शर्मा सदस्य