देहरादून 12 मार्च । महानगर स्कूल वैन एसोसिएशन देहरादून का एक प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमा नरेश तिवारी के नेतृत्व में संभागीय परिवहन अधिकारी से मिला और अपनी ज्वलंत समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
महानगर स्कूल वैन एसोसिएशन के अध्यक्ष उमा नरेश तिवारी ने कहा कि 15 वर्ष पुराने स्कूल वैन पर फिटनेस फीस 7500सौ की गई है इसका विरोध करते हैं यह फीस पूर्व की भांति 600सौ रुपए ही होनी चाहिए वर्तमान में फिटनेस हेतु शहर से काफी दूर लाल तापड़ जाने के लिए बाध्य किया जा रहा है वहां पर ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन द्वारा फिटनेस की जाएगी वह भी एक निजी कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है उसके लिए भी एक हजार रुपए की अतिरिक्त फीस देनी पड़ेगी ऐसे में वाहन स्वामी को आर्थिक परेशानी की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
महानगर स्कूल वैन एसोसिएशन निवेदन कर रहा है कि स्कूल वैन की फिटनेस पूर्व की तरफ असरोड़ी फिटनेस सेन्टर पर ही करी जाए।
प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के महामंत्री मनोज कुमार विमल कुमार सनी कुमार हर्ष कुमार डिम्पल, पवन अरोड़ा श्याम सुंदर गुप्ता राजेश शर्मा आशीष शर्मा भरत सुनील चौहान गौरव कुमार शिव सिंह चौहान संजय पाल सुरेश कुमार दीपक कुमार संजय वर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।