कपड़ा कमेटी देहरादून द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

0
74

देहरादून 10 मार्च। विगत वर्ष की भांति अपनी परम्परा को निभाते हुए इस वर्ष भी कपड़ा कमेटी देहरादून द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित पूरे हर्षोउल्लास के साथ Elite होटल,पटेल नगर,में भव्य आयोजन किया गया।
जिसमें संगीतमय कल्चर कार्यक्रम आयोजित किए गए। देहरादून नगर के कपड़ा व्यवसायी बंधुओं की इस संस्था की स्थापना 1935 में की गयी थी। गत 90 वर्ष से कपड़ा कमेटी देहरादून,कपड़ा व्यापारिओं को संगठित कर के, समाज उत्थान एवं सेवा का कार्य कर रही है।
होली मिलन कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता,प्रधान प्रवीण कुमार जैन, द्वारा की गई। संस्था के संरक्षक विजय गुप्ता मंच पर उपस्थित रहे। उनके द्वारा सभी सदस्यों को होली की शुभकामना दी गई।
कार्यक्रम में शुभम एवं पार्टी द्वारा होली पर गीत संगीत व् नृत्य का भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल भी उपस्थित रहे। कपड़ा कमेटी द्वारा उनको शाल उढ़ाकर व् पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के प्रधान प्रवीण कुमार जैन,मंत्री अँशुमान गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार भाटिया द्वारा सदस्यों को होली की शुभकामनायें दी गईं।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को लकी ड्रा निकला गया तथा होली कमेटी के सदस्य श्री आई डी सिंह, रवि नीझोन, आलोक गुप्ता, रचित गुप्ता, विनय नागपाल, विवेक अग्रवाल द्वारा सम्मांनित किया गया।
श्री इन्द्र कुमार भाटिया द्वारा प्रश्नोत्तरी खेल कराया गया जिस में भाग लेने वाले 8 सदस्यों को उपाध्यक्ष श्री रमेश चांदना, श्री सुनील जैन, श्री सुरेश भाटिया द्वारा पुरस्कृत किया गया।
समय पर उपस्थित रहने वाले 7 सदस्यों को ललित कोहली,देवेंद्र गोयल आलोक गुप्ता, उदय अरोरा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
सभी सदस्यों को तिलक लगा कर होली की शुभकामनाएं दी गईं। सदस्यों द्वारा चटपटी चाट का भरपूर आनंद लिया गया। अंत में सभी सदस्यों ने कपड़ा कमेटी द्वारा आयोजित स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।