गढ़ीपुख्ता: भैंसवाल के ग्राम प्रधान प्रहलाद ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को छोड़कर आजाद समाज पार्टी (ASP) का दामन थाम लिया है। नगीना सांसद चंद्रशेखर ने दिल्ली स्थित अपने सांसद आवास पर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
जिसका गांव भैंसवाल में पहुंचने पर ग्राम प्रधान प्रहलाद सिंह का समर्थकों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर मुस्लिम जिला अध्यक्ष चौधरी सलीम गुर्जर, चौधरी मुनव्वर गुर्जर और कारी रशीद ने उन्हें पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
चौधरी सलीम गुर्जर ने कहा कि आने वाले दिनों में कई और ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्य भी आजाद समाज पार्टी से जुड़ सकते हैं। उन्होंने इसे पार्टी के बढ़ते जनाधार का संकेत बताया।
इस दौरान इस्लाम ,आनंद, सचिन, धर्मवीर, मेहरबान, विवेक, योगेश, अलीजान, पंकज, गौरव आदि मौजूद रहे।