उत्तर प्रदेशकृषि खेतीताज़ा खबर

गलत दवाई से 30 बीघे गेहूं की फसल बर्बाद, किसान का रो-रोकर बुरा हाल

चौसाना। क्षेत्र के ग्राम भडी भरतपुरी गांव के किसान वाकत की 30 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई। किसान का आरोप है कि उसने करीब एक माह पहले चौसाना के एक खाद-बीज एवं दवा विक्रेता से गेहूं की ताकत बढ़ाने के लिए दवाई लेकर छिड़काव किया, लेकिन अगले ही दिन पूरी फसल पीली पड़ गई। जब इस बारे में दुकानदार से शिकायत की, तो उसने फसल को ठीक करने के लिए कई बार अलग-अलग दवाइयां दीं, लेकिन हालात और बिगड़ते चले गए। अब पूरी फसल सूख चुकी है और किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

किसान वाकत का कहना है कि उसने इस मामले की मौखिक शिकायत कृषि विभाग में दी है, लिखित में शिकायत देने की बात कही है। दुकानदार ने अब फोन उठाना भी बंद कर दिया है, जिससे किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

इस घटना से किसान परेशान हैं और प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं। किसान ने नुकसान की भरपाई की मांग उठाई है।

रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button