देहरादून 08मार्च ।राजपुर रोड रिलायंस बाजार में सुशील सैनी शाखा प्रबंधक और सहायक शाखा प्रबंधक अनीता द्वारा महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं के उत्साह वर्धन के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें विजेताओं को विशिष्ट अतिथि मन मोहन शर्मा उमाशंकर शर्मा तीर्थ पुरोहित द्वारा परितोषित देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मनमोहन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज महिला दिवस को हम पूरे अंतरराष्ट्रीय पर्व के रूप में मना रहे हैं लेकिन महिलाओं की महत्वता संसार को बनाने में सबसे बड़ा योगदान रखती है महिला शक्ति बहुत बड़ी शक्ति है जो परिवार से लेकर समाज में हर कार्य में निपुण है इसलिए महिलाओं को हर व्यक्ति को सम्मान देने का काम करें महिलाओं की कार्य शैली को हमेशा प्रणाम करना चाहिए महिलाएं जन्म से लेकर परिवार को संजोने तक अपने आप को समर्पित रहती हैं ।
श्री शर्मा ने कहा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिलांस निप्पोन लाईफ इंश्योरेंस देहरादून शाखा द्वारा महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन करना बहुत प्रशास्नीय कार्य है। संचालन सुशील सैनी शाखा प्रबंधक द्वारा किया गया,कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू शर्म (समाजिक कार्यकर्ता) विशिष्ठ अतिथि मनमोहन शर्मा,उमाशंकर शर्मा थे।
इस अवसर पर रूपा नीलम पूर्णिमा पिंकी अनीता निहरका मंजू शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।