अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन,उत्तराखंड ने जताया रोष

0
70

देहरादून 08 मार्च। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तराखंड की आपात बैठक में देवभूमि उत्तराखंड में वर्तमान बिगड़ते परिवेश पर हुआ गहन विचार वर्तमान में देवभूमि उत्तराखंड में अध्यात्मिक, सात्विक और सामाजिक परिवेश को आघात करने के अनेकानेक प्रयास किये जाने लगे। विगत दिनों सदन में उत्तराखंड सरकार के एक केबिनेट मंत्री के मुंह से निकले एक शब्द, जिसके लिए केबिनेट मंत्री द्वारा माफी मांगने तथा हृदय से खेद प्रकट करने के बावजूद प्रदेश के अन्य सभी वर्गों को निशाना बनाया जाना कहां तक न्याय संगत है। जबकि केबिनेट मंत्री स्वयं भी समर्पित राज्य निर्माण के आंदोलन कारी रह चुके हैं,प्रश्नगत विषय पर माफी भी मांग चुके हैं। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा उत्तर प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ योगी जी देश के विभिन्न सर्व मंचों पर सार्वजनिक रूप से घोषणा कर चुके हैं कि एक है तो सेफ है तथा बटोगे तो कटोगे, जैसे प्रेरित उद्घोष से हमें शिक्षा प्रदान करते हैं, किन्तु देवभूमि उत्तराखंड की डेमोग्राफी परिवर्तन के संदेश चिंता किए बिना हम कथित भूमिका के भागी बन रहे है। देवभूमि उत्तराखंड में मात्र ढाई माह पूर्व ही पहले भी राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी जी के साथ किया गया इतिहास दोहराया जा रहा है। जिसका औचित्य पूर्ण उत्तर भी आज सरकार तथा भाजपा के ज्येष्ठ और श्रेष्ठ नेताओं और विचारकों के पास नहीं है। दुःखद परिस्थितियों का निर्माण करते हुए देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश में सबसे अधिक जी एस टी तथा आयकर प्रदान करने वाले सर्वसमाज को निरंतर निशाना बनाये जाने का अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन खुलकर विरोध करती है। इससे सर्वसमाज में रोष व्याप्त है।हमारी संस्था सरकार और भाजपा के प्रतिभावान नेतृत्व से अनुरोध करती है कि इस प्रकार के प्रकरणों का शीघ्रतम पटाक्षेप करवाते हुए राज्यहित में डेमोग्राफी का संरक्षण करके सरकार और पार्टी को ऊर्जा हेतु, राज्य के विकास हेतु, प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजन हेतु स्वस्थ एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश निर्माण हेतु सौहार्द पूर्ण वातावरण निर्माण करवाने का कार्य करें। जिससे देवभूमि उत्तराखंड राज्य अपने रजत जयंती वर्ष में नये कीर्तिमान स्थापित करें। राज्य सरकार द्वारा सदन में पेश अबतक वर्ष 2025 का का सबसे बेहतरीन और जनोपयोगी बजट पर चर्चा कर उसका स्वागत करवाने का कार्य करें। वर्ष 2025 के ऐतिहासिक महाकुंभ के अविस्मरणीय जनोपयोगी कार्यों से प्रेरणा लेकर हरिद्वार कुंभ की अभी से स्थायी तैयारियां करवाने का काम शुभांरभित करें।राज्य सरकार द्वारा सदन में पेश वर्ष 2025 का अबतक का सबसे बेहतरीन और जनोपयोगी बजट पर चर्चा कर उसका स्वागत करवाने का कार्य करें। वर्ष 2025 के ऐतिहासिक महाकुंभ के अविस्मरणीय जनोपयोगी कार्यों से प्रेरणा लेकर हरिद्वार कुंभ की अभी से स्थायी तैयारियां करवाने का काम शुभांरभित करें। जिससे देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश का वातावरण सौहार्दपूर्ण बन सके।। अग्रवाल वैश्य समाज के अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने इस बैठक में उपस्थित होकर शासन प्रशासन से इस प्रकरण को अविलंब समाप्त करवाने का अनुरोध किया।