चौसाना। रमज़ान के मुक़द्दस महीने के पहले जुमे की नमाज़ के मौके पर मस्जिदों में अकीदतमंदों की बड़ी तादाद देखी गई। चौसाना के बड़ा मदरसा, जामा मस्जिद, भाईजी वाली मस्जिद और जिजौला में जुमे की नमाज़ अदा की गई, जहां सुबह से ही नमाज़ियों की आमद जारी रही। जुमे की नमाज़ के बाद इमामों ने रमज़ान की फज़ीलत, रोज़े की अहमियत और नेकी के कामों पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि रमज़ान सिर्फ़ इबादत का महीना ही नहीं, बल्कि गरीबों और ज़रूरतमंदों की मदद करने का भी वक़्त है। मुसलमानों से ज़कात अदा करने और ज्यादा से ज्यादा सदक़ा-ए-खैरात करने की अपील की गई। नमाज़ के दौरान मस्जिदों में वज़ू और सफ़ाई का खास ख्याल रखा गया। मस्जिद इंतिज़ामिया की तरफ़ से रोज़ेदारों के लिए पानी और दूसरी सहूलतों का भी इंतिज़ाम किया गया। रमज़ान के पहले जुमे पर बड़ी तादाद में लोगों की शिरकत से पूरा इलाका एक रुहानी माहौल में डूबा रहा।
इस दौरान मस्जिदों के बाहर पुलिस भी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद नज़र आई। भीड़ को देखते हुए ट्रैफ़िक और इंतिज़ामात को दुरुस्त रखा गया, ताकि नमाज़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
रिर्पोट: शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।