अस्सी लाख की हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

0
30

उधमसिंहनगर 07 मार्च ।एसटीएफ की एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स नं बरेली के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 80 लाख रूपये की हेरोइन बरामद की गयी है। इसके बाद एसटीएफ ने आगे कार्यवाही शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ (एंटी नार्काेटिक्स) कुमाऊं यूनिट को सूचना मिली कि बरेली के कुछ नशा तस्कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थाे की सप्लाई हेतू उत्तराखण्ड आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए सीओ एसटीएफ, आरबी चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट, पावन स्वरुप के नेतृत्व में उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए आजाद नगर शिव मंदिर के सामने दरऊ, किच्छा के पास से दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 262 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम चमन बाबू पुत्र नेम चंद निवासी रायनवादा थाना बहेड़ी जिला बरेली व मोहम्मद शादाब अंसारी पुत्र मोहम्मद यूनिस अंसारी निवासी मुंडिया जागीर थाना देवरनियाँ जिला बरेली बताया। बताया कि वह यह हेरोइन शाहबुद्दीन से लेकर आये हैं जो रायनवादा बरेली का रहने वाला है। बहरहाल एसटीएफ ने उनके खिलाफ थाना किच्छा मे मुकदमा दर्ज करा दिया है।