दो शातिर गिरफ्तार,चोरी की बाइक बरामद

0
54

हरिद्वार 06 मार्च। बाइक चोरी मामले का मात्र कुछ घंटो में ही खुलासा करते हुए ेपुलिस ने दो शातिरों को चुरायी गयी बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कोटामुराद नगर कलियर निवासी अक्षय कुमार ने कोतवाली रूडकी पर तहरीर देकर बताया गया कि किसी अज्ञात चोर ने ढण्डेरा रूडकी से उसकी बाइक चुरा ली है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी।
चुराए गए वाहन को बरामद करने के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने एक सूचना के बाद बीती देर शाम को राव मौहम्मद हसीन व राव इशरार नामक दो संदिग्ध युवकों को सोलानी पार्क से कलियर जाने वाली बीच वाली नहर पटरी से पकड़कर उक्त चोरी दोपहिया वाहन बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।