शामली। 7 मार्च से प्रारंभ हो रहे शामली महोत्सव को लेकर डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शामली महोत्सव को भव्य बनाने में सभी अपना सहयोग दें। डीएम ने व्यापारियों, उद्यमियों व मेडिकल एसोसियेशन के पदाधिकारियों से सुझाव भी मांगे।
कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने शामली महोत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि संपूर्ण जनपद में शामली महोत्सव का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो ताकि सभी को पता लग सके। उन्होंने कहा कि शामली महोत्सव पूरे जनपद का है यह एक जगह तक सीमित न रहकर जितनी भी जनपद की सीमा है उसमें शामली महोत्सव का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार ताकि लोगों को महोत्सव की जानकारी हो सके। डीएम ने व्यापारियों से कहा कि जब तक शामली महोत्सव रहे, उससे पूर्व ही अपनी दुकानों पर साफ- सफाई के साथ-साथ फूलों से सजावट और शाम में लाइटिंग की व्यवस्था करें। उन्होंने उद्यमियों में से भी शामली महोत्सव को लेकर अपनी- अपनी इंडस्ट्री पर फुलों की सजावट और लाइटिंग की व्यवस्था हेतु कहा गया। बैठक में डीएम ने सभी सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय पर्वों की भांति साफ-सफाई फूलों की सजावट और लाइटिंग की व्यवस्था, सभी नगरीय क्षेत्रों में साफ सफाई हेतु अधिशासी अधिकारियों व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई हेतु डीपीआरओ को निर्देशित किया। बैठक में डीएम ने यह भी कहा कि यदि किसी कारणवश कोई महोत्सव में नहीं आ पाता है तो वह फेसबुक/यूट्यूब के माध्यम से भी कार्यक्रम का लाइव घर से भी देख सकते हैं जिसका लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि शामली महोत्सव में स्कूली बच्चों, स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों की धूम रहेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से जानकारी दी कहा कि मुख्य मार्ग में कोई अनावश्यक अपना वाहन न खड़ा करें उसके लिए निर्धारित पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, जिला विकास अधिकारी प्रेम चन्द सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें। बैठक के बाद डीएम ने शामली महोत्सव स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। साथ ही वीडियो संदेश के माध्यम से जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने जनपद वासियों को शामली महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।