पुलिस अधीक्षक ने किया चौसाना पुलिस चौकी के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण
चौसाना,शामली। दिनांक 4 मार्च को पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने चौसाना पुलिस चौकी के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने चौकी कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया और चौकी के नवीनीकरण में योगदान देने वाले सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की।
इस मौके पर एडिशनल एसपी , झिंझाना थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने झिंझाना थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज ज्ञानेन्द्र सिंह की इस कार्य में विशेष भूमिका के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि इन दोनों अधिकारियों और समस्त चौकी स्टाफ के प्रयासों से चौकी का नवीनीकरण संभव हुआ है, जिससे पुलिसिंग और अधिक प्रभावी होगी तथा जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के सभी चौकीदारों को उनके योगदान के लिए वस्त्र व मिठाई देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में चौकीदारों की भूमिका अहम होती है और पुलिस प्रशासन उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट करता है।
लोकार्पण कार्यक्रम के आयोजन में आमंत्रित क्षेत्र के धर्मगुरु, व्यापारी, गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहारों को मनाएं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम, एडिशनल एसपी, झिंझाना थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा, विभिन्न समुदायों के धर्मगुरु, व्यापारी मंडल के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थित व्यक्तियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
रिर्पोट : शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।