पीएम मोदी के स्वागत के लिए हर्षिल और मुखबा तैयार

0
20

उत्तरकाशी 05 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए हर्षिल व मुखबा तैयार हैं। जिलाधिकारी डा.मेहरबान सिंह बिष्ट ने इंटरनेट मीडिया पर तैयारी से जुड़ी तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी।
बीते जनवरी माह में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शीतकालीन यात्रा का कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने मुखबा व हर्षिल क्षेत्र में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी थी। तैयारी के तहत जहां मुखबा में पार्किंग का निर्माण किया गया।
वहीं, हर्षिल स्थित सेना के हेलीपैड को सड़क से जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण किया गया, उस दौरान पहले जनवरी अंत, फिर फरवरी प्रथम सप्ताह और बाद में अंतिम सप्ताह में 27 फरवरी को प्रधानमंत्री का दौरा प्रस्तावित था। लेकिन मौसम सहित अन्य कारणों के चलते संभव नहीं हो पाया। इस बार प्रधानमंत्री का दौरा तय बताया जा रहा है। जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है।
प्रधानमंत्री का दौरा तय होते ही जिला प्रशासन ने मुखबा में प्रधानमंत्री के गंगा मंदिर में पूजा-अर्चना समेत हर्षिल में प्रस्तावित जन सभा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। मुखबा में जहां प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए गांव के प्रमुख रास्तों व चौक को फूलों से सजाया गया है।