चमोली 03 मार्च। जिले में भारत को चीन सीमा से जोड़ने वाले नीति मलारी नेशनल हाईवे पर सोमवार को तपोवन से आगे सालधार के पास चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर गिर गया।इस भूस्खलन में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
नीती मलारी नेशनल हाईवे बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) के अधीन आता है। इसीलिए बीआरओ हाईवे को खोलने का प्रयास कर रहा है। इसबीच नीति मलारी नेशनल हाईवे पर पहाड़ का बड़ा सा हिस्सा भरभराकर गिर गया। पहले पहाड़ से छोटे-छोटे पत्थर गिरे और फिर अचानक से पूरी पहाड़ी ही ढह गयी, जिसके बाद हाईवे पर चारों तरफ धूल का गुबार उठ गया। इस भूस्खलन के बाद से नीती घाटी में बसे गांवों के लोगों को थोड़ी मुश्किलों का सामना जरूर करना पड़ेगा। क्योंकि उनका संपर्क जिला और तहसील मुख्यालय से कट गया है। इसके अलावा आईटीबीपी और सेना समेत बीआरओ को भी रसद पहुंचाने में दिक्कत आएगी। हालांकि बीआरओ के अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द से जल्द हाईवे को खोल दिया जाएगा।