देहरादून 28 फ़रवरी। प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, लोक निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि ऋषिकेश में शनिवार 1 से 7 मार्च तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे विश्व के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति और विरासत का अमूल्य हिस्सा है, उसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में यह महोत्सव अहम भूमिका निभाएगा। हर साल हजारों योग साधक और विशेषज्ञ इस महोत्सव में शामिल होते हैं, जिससे उत्तराखंड को विश्व योग राजधानी के रूप में और अधिक प्रतिष्ठा मिलती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में यह आयोजन और भी भव्य और प्रभावशाली होगा। देश-विदेश से योग प्रेमी, साधक और गुरु इस पावन भूमि पर एकत्रित होंगे और योग के माध्यम से मानवता को शांति, संतुलन और स्वास्थ्य का संदेश देंगे। उत्तराखंड सरकार पर्यटन और योग को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार का प्रयास है कि इस महोत्सव के माध्यम से अधिक से अधिक लोग योग अपनाएं और अपने जीवन में स्वास्थ्य और सकारात्मकता लाएं। महाराज ने सभी श्रद्धालुओं और योग प्रेमियों से आग्रह किया कि वे इस अनोखे आयोजन का हिस्सा बनें और उत्तराखंड की दिव्यता का अनुभव करें।
जम्मू-कश्मीर में आयोजित होगा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम,
देहरादून। आपदा प्रबंधन को लेकर उत्तराखंड की टीम मास्टर ट्रेनर के रूप में जम्मू कश्मीर में प्रशिक्षण लेगी। दरअसल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड समेत देश के तमाम राज्यों के कर्मचारी भी प्रशिक्षण लेंगे।
मानसून सीजन से पहले ही आपदा प्रबंधन विभाग राज्य में डिजास्टर से जुड़ी तैयारियों को पूरा करने में जुटा है। इस दौरान उत्तराखंड की आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीम जम्मू कश्मीर में भी प्रशिक्षण लेने जा रही है। इस टीम में आपदा प्रबंधन के 20 सदस्य शामिल रहेंगे. जम्मू कश्मीर में 3 मार्च से शुरू होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को 21 दिन तक चलाया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान न केवल आपदा प्रबंधन को लेकर देश भर में मौजूद बेस्ट प्रैक्टिसेज को सीखने का मौका मिल पाएगा। बल्कि राज्य में इसे कैसे लागू किया जाना है। इस पर भी टीम प्रशिक्षण के दौरान जानकारी ले सकेगी। जम्मू कश्मीर जाने वाली टीम मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण पाने के बाद उत्तराखंड में आपदा मित्र और आपदा प्रबंधन में काम कर रहे लोगों को भी प्रशिक्षित करेगी, ताकि राज्य को ज्यादा बेहतर तरीके से इस प्रशिक्षण का लाभ मिल सके।
जम्मू कश्मीर में होने वाला यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ने केवल राज्य के लिए फायदेमंद होगा। बल्कि आपदा का सामना करने वाले तमाम राज्य भी इससे लाभान्वित हो सकेंगे। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कर्मचारियों को ट्रेंड करने के दौरान अलग-अलग तरह के प्रशिक्षण मॉड्यूल की जानकारी भी दी जाएगी।