झिंझाना। कस्बा निवासी महिला प्रमोद देवी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर बताया कि साझे के पांच लाख रूपये मांगने पर उसके पुत्र के साझेदार ने घर पर आकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
बृहस्पतिवार को कस्बे के मोहल्ला होसंगपुर निवासी प्रमोद देवी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अपने पुत्र अंकित कुमार द्वारा निवासी शामली के साथ पांच लाख रूपये देकर जैविक खाद तथा पेस्टिसाइड दवाइयां में पार्टनरशिप की थी, जिसमें उन्होंने मेरे पुत्र को कारोबार में हुए लाभ में से कुछ वापस नहीं किया तथा उल्टे एक लाख रुपए मेरे पुत्र के ऊपर निकाल दिए। जब मेरे पुत्र ने पैसे मांगे तो उल्टे शामली निवासी ने मेरे घर पर आकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला ने आरोप लगाया कि साझीदार कहा कि पुलिस से साथ सांठगांठ कर उल्टे केस में तेरे पुत्र को फसवा देंगे। पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
रिर्पोट : अभिमन्यु चौहान के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।