पिथौरागढ़ 22 फ़रवरी। हत्या के एक मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे दम्पत्ति को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
मिलीजानकारी के अनुसार 8 दिसम्बर 2021 को ग्राम धनौडा निवासी हरीश चन्द्र ने थाना जाजरदेवल पुलिस को सूचना दी थी कि ओमप्रकाश पुत्र धनीराम जो 6 दिसम्बर 2021 से गुमशुदा था वह सनराईज स्कूल बस्ते से जाने वाली पगडंडी पर एक पुराने कमरे में मृत अवस्था में मिला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना जाजरदेवल पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा किया। मृतक ओमप्रकाश के शरीर में गंभीर चोटें थी जो हत्या का मामला प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान हत्या में शामिल दो लोगो क्रमशः शाका उर्फ गुलनजर पुत्र पहलवान निवासी मेडकिया पौण्डा थाना मोतीपुर जिला बहराईच उ.प्र. तथा उसकी पत्नी अमीरुल का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ आारोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया। एसपी पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। थाना जाजरदेवल पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उक्त दोनो आरोपियों को बीती शाम थाना मोतीपुर बहराईच क्षेत्र के रोडवेज के पास से गिरफ्तार किया गया। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।