मृतक हत्या के मामले में जेल से कुछ दिन पूर्व ही छुट कर आया था
हरिद्वार 20 फ़रवरी । लापता युवक का रक्त रंजित शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। युुवक की हत्या की आशंका जताई गई है। मृतक हत्या के आरोप में जेल गया था और कुछ दिनों पहले से बेल पर वापस आया था।
जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन निवासी 26 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र सैंसरपाल बीती शाम अपने घर से निकला था जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने फोन किया लेकिन उसका फोन बंद आया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शाम से ही पुलिस और परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। आज सुबह गांव के ही जंगल में दौड़ लगाने गए युवकों ने लापता युवक का शव खेतों में पड़ा देखा। उनके द्वारा सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं पुलिस के अधिकारियों ने भी मौके का मुआयना किया। बताया गया है कि मरने वाला युवक जून 2024 में एक हत्या के आरोप में जेल गया था और नवंबर में जमानत के बाद घर आया था। वहीं मृतक के पिता ने पुलिस को अज्ञात हत्यारों के खिलाफ तहरीर दी है। इस संबंध में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का कहना है कि मामले में हर स्तर पर जांच की जा रही है तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई अमल में लाई जाएगी।