देहरादून 20 फ़रवरी । नगर निगम टाउन हॉल में 23 फरवरी को वीआईपी प्रेस क्लब का स्थापना दिवस एवं भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर पत्रकारों और सामाजिक संगठनों में उत्साह है।
वीआईपी प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गुलबहार ने बताया कि यह समारोह पत्रकारिता, समाजसेवा, कला, साहित्य, शिक्षा और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों के सम्मान के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इस सम्मान समारोह के माध्यम से उन पत्रकारों और समाजसेवियों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जो सत्य, निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।
इस आयोजन में न केवल सम्मान समारोह होगा, बल्कि पत्रकारों के अधिकारों, उनकी सुरक्षा, निष्पक्ष पत्रकारिता और लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी। कार्यक्रम में देशभर से वरिष्ठ पत्रकार, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, राजनीतिक और साहित्यिक हस्तियां शामिल होंगी।
इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी तहसीन नोमानी ने भी पत्रकारों से वीआईपी प्रेस क्लब से जुड़ने और पत्रकारों की आवाज बुलंद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वीआईपी प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों की रक्षा, उनकी समस्याओं को उठाने और मीडिया की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे क्लब से जुड़कर संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करें और निष्पक्ष पत्रकारिता को सशक्त बनाएं। वीआईपी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और आयोजन समिति ने बताया कि इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही हैं।
इस मौके पर पत्रकारों की सुरक्षा,मीडिया की निष्पक्षता और डिजिटल युग में पत्रकारिता की चुनौतियों पर भी संवाद होगा। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने सभी पत्रकारों, समाजसेवियों और बौद्धिक वर्ग से इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने और इसे सफल बनाने की अपील की है।