देहरादून 19 फ़रवरी । सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व प्रधानमंत्री स्व.डॉ.मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने ज्वालापुर के पूर्व विधायक स्व.चंद्रशेखर भट्टे वाले को भी श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा कि वह जो प्रेरणा समाज को देकर गए निश्चित रूप से लोग उससे आगे बढ़ेंगे। जितने वो साधारण थे उतना ही उनका असाधारण व्यक्तित्व भी था। उनका योगदान बहुत बड़ा है। उनका निधन सबके लिए अपूरणीय क्षति है।
पूर्व विधायक स्व.चंद्रशेखर को भी नेता प्रतिपक्ष ने श्रधांजलि दी। विधायक मोहम्मद शहजाद ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे देश को बहुत आर्थिक ऊंचाई पर ले गए हैं, मैं इस बात को स्वीकार करता हूं। उन्होंने पूर्व विधायक स्व.चंद्रशेखर को भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह बहुत सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। पूर्व विधायक को अंत्येष्टि में जो राजकीय सम्मान मिलना चाहिए, वो नहीं मिल रहा है। मैं खुदा से दुआ करूंगा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और भट्टे वाले जी को जन्नत में मुकाम मिले।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कहा कि डॉ.मनमोहन सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हम उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हैं। सरलता और गंभीरता की प्रतिमूर्ति थे। उनका देश के लिए योगदान आने वाली पीढ़ियों तक याद किया जाएगा। वह आर्थिक सलाहकार,योजना आयोग के उपाध्यक्ष,आरबीआई के गवर्नर रहे। देश को उन्होंने ऊँचाई पर ले जाने की दिशा में जो काम किया, उसकी छाप आज भी भारत की आर्थिक व्यवस्था में नजर आता है। वर्ष 1987 में उन्हें पद्मविभूषण की उपाधि से सुशोभित किया गया। इसके बाद तमाम राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पुरुस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया। जाहिर होता है कि उनका कद कितना बड़ा था।