उत्तराखण्डअपराध

चोरों ने शराब के ठेके पर किया हाथ साफ,मामला दर्ज

हरिद्वार 17 फ़रवरी । चोरों ने देर रात एक अब्रेजी शराब के ठेके पर धावा बोलकर नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि बीती देर रात दो चोरों ने जगदीशपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ठेका संचालक की मानें तो दुकान से 45 हजार रुपए की नकदी रखी हुई थी। जिसे चोरों ने चुरा लिया है। मामले में ठेका संचालक ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर कनखल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से ठेके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button