उत्तराखण्ड

धनोल्टी में बारिश में बही अस्थाई पुलिया।

टिहरी 23 जुलाई । जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत तहसील धनोल्टी सीतापुर के पास जंगल गदेरे (मौड खाला) में तेज बारिश के कारण अचानक पानी बढ़ जाने से लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित अस्थायी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे इसके आसपास घूमने आए लगभग 40-50 लोग फंस गए गए।
उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया की घटना की सूचना प्राप्त होते ही राजस्व टीम, पुलिस एसडीआरएफ की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया गया और सभी लोगों को सुरक्षित निकाला लिया गया है। बताया कि बरसात के चलते यहां पर पहले चेतावनी भी जारी की गई थी। इसी के चलते स्थानीय लोगों की तत्परता से राजस्व टीम, पुलिस, एसडीआरएफ द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित निकाला गया।

Related Articles

Back to top button