चौसाना (शामली)। चौसाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय पशु चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गिरोह का एक अन्य सदस्य फरार है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो भैंस, एक गाय-बछड़ा, अवैध हथियार, कारतूस और वारदात में प्रयुक्त पिकअप बरामद की है। इस पूरे ऑपरेशन को दबंग चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया, जिनकी सूझबूझ और सतर्कता के चलते पशु चोरों के इस गैंग का पर्दाफाश हुआ।
गिरफ्तारी और पूछताछ में खुलासा:
गिरफ्तार अपराधियों हाशिम पुत्र अख्तर और इसरार पुत्र इसराईल (निवासी ग्राम कुण्डाकला, थाना गंगोह, जनपद सहारनपुर) ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वे अपने साथी जाबिर पुत्र हक्ला (निवासी ग्राम कुण्डाकला, थाना गंगोह, (सहारनपुर) के साथ मिलकर सुनसान इलाकों से पशु चोरी कर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचते थे।
इन्हीं बदमाशों ने निम्नलिखित घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है।
✔ 24 जनवरी 2025 को थाना सरसावा, सहारनपुर के ग्राम असदपुर से एक भैंस और एक लवारा चोरी किया।
✔ 25 जनवरी 2025 की रात गंगोह रोड, जलालाबाद से एक गाय और एक बछड़ा चोरी किया।
✔ 9-10 फरवरी 2025 की रात थाना सरसावा के ग्राम समसपुर से एक भैंस चोरी की।
संदिग्ध वाहन चेकिंग में धर दबोचे गए चोर
चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान के दौरान इन अपराधियों को एक पिकअप गाड़ी (UP11AT8952) के साथ पकड़ा। पुलिस को देखते ही ये भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें धर दबोचा। तलाशी के दौरान इनके पास से एक अवैध तमंचा (315 बोर) मय दो जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार हाशिम और इसरार पर पहले भी पशु चोरी, अवैध हथियार रखने और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने के कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों बदमाश कई जिलों में अपराध कर चुके हैं और पुलिस के रडार पर थे।
बरामदगी का विवरण:
✔ चोरी की गई दो भैंस
✔ चोरी की गई एक गाय और बछड़ा
✔ एक अवैध तमंचा (315 बोर) मय दो जिंदा कारतूस
✔ एक अवैध चाकू
✔ घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी (UP11AT8952)
पुलिस टीम की शानदार कार्रवाई
इस पूरी कार्रवाई में दबंग चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने नेतृत्व किया और उनकी टीम ने त्वरित और प्रभावी ऑपरेशन को अंजाम दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल थे।
✔ निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा, प्रभारी थाना झिंझाना
✔ उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चौसाना
✔ उपनिरीक्षक राकेश कुमार, चौकी चौसाना
✔ हेड कांस्टेबल आशीष कुमार, चौकी चौसाना
✔ हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, चौकी चौसाना
✔ हेड कांस्टेबल फारुख, चौकी चौसाना
✔ कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, चौकी चौसाना
चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह की दबंगई से अपराधियों में हड़कंप
चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह की सूझबूझ, सक्रियता और दबंग अंदाज ने इस गिरोह की कमर तोड़ दी। उनकी कार्यशैली से न केवल पशु चोरी की घटनाओं पर लगाम लगी, बल्कि स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना भी बढ़ी है।
अब पुलिस फरार आरोपी जाबिर की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह की इस बड़ी सफलता से इलाके में पुलिस की छवि और मजबूत हुई है।
चौसाना पुलिस का साफ संदेश:-
अपराधी कितना भी शातिर हो, दबंग पुलिस के आगे उसकी एक नहीं चलेगी।
रिर्पोट :- चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।