चौसाना(शामली)। चौकी चौसाना पुलिस ने तितावी पुलिस के सहयोग से घरेलू हिंसा व मारपीट के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, ग्राम अलीपुर कला, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर निवासी पीड़िता रेखा के परिजनों ने 8 सितंबर 2024 को चौकी चौसाना में तहरीर दी थी। तहरीर में आरोप लगाया गया था कि पीड़िता का पति जितेंद्र पुत्र मांगेराम आए दिन उसके साथ मारपीट करता है और मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देता है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। गिरफ्तारी में चौकी चौसाना एसआई प्रमोद कुमार की अहम भूमिका रही। उन्होंने तितावी पुलिस की मदद से टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की और सफलतापूर्वक उसे दबोच लिया। इस गिरफ्तारी से पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
रिर्पोट :- चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।