गढ़ी अब्दुल्ला(शामली )। गाँव के मोहसिन पुत्र बुनियाद की पत्नी सबाना और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। तिरपाल की झोपड़ी में अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ रहने को मजबूर सबाना की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वह बिजली का बिल भरने में असमर्थ रही। इस पर बिजली विभाग के जेई ने बकाया बिल की कार्रवाई करते हुए उसका बिजली मीटर उखाड़ दिया। अब बिजली कटने के कारण सबाना और उसके मासूम बच्चे अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए हैं।
गाँव के अमीर आलम, मश्कूर, इमरान, कादिर, महरोज सहित कई ग्रामीणों ने महिला की दयनीय स्थिति को देखते हुए एक्सन साहब से राहत की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला पहले से ही मानसिक रूप से अस्वस्थ है और अब बिजली कटने से उसकी परेशानियां और बढ़ गई हैं।
इस मामले में एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि बिल जमा करना जरूरी है, लेकिन जो भी संभव मदद होगी, वह की जाएगी। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कोई राहत प्रदान करेगा ताकि पीड़ित परिवार को कुछ सहारा मिल सके।
रिर्पोट :- शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।