उत्तराखण्ड में मौसम ने करवट बदली,चकराता की पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर

0
41

देहरादून 15 फ़रवरी । मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली। जिसके बाद प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है। शनिवार की सुबह चकराता समेत आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश हुई, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्र लोखंडी, मोयला टॉप, देववन आदि स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। बर्फबारी शुरू होने से ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है।
इस वर्ष लंबे समय से बारिश और बर्फबारी नहीं होने से किसान मायूस नजर आ रहे थे। लेकिन शनिवार को आसमान में काले बादलों ने डेरा डाले रखा, जिसके बाद बारिश की रिमझिम फुहारों के साथ ही चकराता के लोखंडी समेत आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हुई है। लोखंडी मे स्थानीय होटल संचालक रोहन राणा ने कहा कि काफी समय बाद बर्फबारी हुई है। जनवरी के महीने में बारिश और बर्फबारी के बाद अब मौसम बदला है। बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई थी। जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया था। वहीं बारिश होने से मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है।