देहरादून 14 फ़रवरी । प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, जलागम, ग्रामीण निर्माण, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यावरण विद् स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की धर्मपत्नी श्रीमती विमला बहुगुणा के निधन पर गहरा दुख जताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमती विमला बहुगुणा का स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा के पर्यावरण और समाज सुधार के लिए किए गए विभिन्न जन आंदोलनों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।