गैंगस्टर के आरोपी को अहमदगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
52

झिंझाना। मुजफ्फर नगर के थाना कोतवाली से वर्ष 2009 में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे वारंटी अभियुक्त मोहन पुत्र कालू राम निवासी ग्राम खानपुर जाटान थाना झिंझाना को उसी के घर से अहमद गढ़ चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार त्यागी ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए वारंटी अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया।

बता दें कि मुजफ्फरनगर कोतवाली में उक्त वारंटी अभियुक्त ने वर्ष 2009 में दो चेन लूट के मामले किए थे, जिसमें कोतवाली पुलिस ने मोहन पुत्र कालू राम निवासी ग्राम खानपुर जाटान थाना झिंझाना के खिलाफ चैन लूट की धाराओं में दो अलग-अलग मामले पंजीकृत किए थे। पुलिस ने बताया कि लूट के मामलों के तहत उक्त अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी, जिसमें वह काफी समय से अदालत से गैर हाजिर चल रहा था, जिसे बृहस्पतिवार को उसी के घर से गिरफ्तार किया है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।