ब्रेकिंग न्यूज – अमानतुल्लाह खान ने दी अग्रिम जमानत याचिका

0
85

दिल्ली। आप पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने राउज एवन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपने समर्थकों के साथ आकर हमला कर हत्या के भगोड़े अपराधी को पुलिस की पकड़ से जबरदस्ती छुड़वा लिया था। पुलिस ने की धाराओं में विधायक पर केस दर्ज किया है। अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए पुलिस की की टीमें पिछले 60 घंटों से दबिश दे रही है किन्तु अभी तक आप विधायक अमानतुल्लाह खान पुलिस की पहुंच से दूर हैं। पुलिस का आरोप है कि आप पार्टी अमानतुल्लाह को छिपाने में मदद कर रही है। थोड़ी देर में राउज एवन्यू कोर्ट मामले की सुनवाई करेगा। देखना होगा अमानतुल्लाह खान को राहत मिलती है या नहीं।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।