करोडों की हेराफेरी, ईडी की शामली में छापेमारी सलेक विहार स्थित मकान पर दी दबिश, किराए पर रह रहे परिवार से पूछताछ, क्रिप्टो करेंसी में सैकडों लोगों के करोडों रूपये लगाकर ठगी किए जाने का मामला

0
51

शामली। क्रिप्टो करेंसी में भोले भाले लोगों के पैसे लगवा कर करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में चंडीगढ से आए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम ने मंगलवार को शामली के मौहल्ला सलेक विहार में एक मकान पर छापेमारी की। सीआरपीएफ की कडी सुरक्षा के बीच ईडी ने परिवार के लोगों से पूछताछ व मामले की छानबीन की। ईडी की इस छापेमारी से उक्त कंपनी मे पैसा लगाने वाले लोगों मे हड़कंप मचा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक ईडी की छानबीन जारी थी।
बताया जा रहा है कि शामली सहित आसपास के जिलों के भोले भाला लोगों द्वारा विदेशी क्रिप्टो करेंसी की कंपनी में भारी भरकम पैसा लगाया गया है। पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सलेक बिहार का है। जहां मोहल्ले में मंगलवार सुबह उसे वक्त अफरा तफरी मच गई। जब सीआरपी के जवानों के साथ चंडीगढ़ से आई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक मकान पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि उक्त मकान में डांगरौल रोड कांधला निवासी नवाब नामक व्यक्ति किराए पर अपने परिवार के साथ रहता है और वह क्रिप्टो एजेंसी में भोले भाला लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर उनकी गाढ़ी कमाई क्रिप्टो एजेंसी में लगवाता है। सूत्रों की माने तो उक्त व्यक्ति द्वारा ठगी का यह जाल शामली सहित आसपास के कई जिलों में फैलाया गया है और लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। जिसके संबंध में रेड डालने पहुंची ईडी की टीम ने घंटे तक बंद दरवाजा के पीछे नवाब व उसके परिवार के अन्य लोगों से विस्तृत पूछताछ की। इस दौरान ईडी की टीम ने घर के बराबर में खाली पडे प्लॉट में खड़ी गाड़ियों की तलाशी भी ली। इस दौरान ईडी की टीम को वहां से क्या कुछ मिला है। इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। वही बताया जा रहा है कि उक्त कंपनी का मालिक जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और करोड़ों रुपए का गबन कर दुबई में जा बैठा है। वही ईडी की कार्रवाई से मोहल्ले वासियों व जिन लोगों के द्वारा उक्त व्यक्ति के माध्यम से क्रिप्टो एजेंसी में पैसे लगाए गए हैं, उनमे हड़कम मचा हुआ है। और यहां क्या कुछ हो रहा है यह देखने के लिए लोगों का जमावड़ा भी लगा हुआ है। उक्त मामले को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।