शामली। श्री श्री मज्जिनेन्द्र मुनिसुव्रतनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति शामली एवं श्री 1008 पार्श्वनाथ अतिशय दिगंबर जैन मंदिर कमेटी शामली द्वारा सोमवार को शहर के वीवी इंटर कालेज में पंचकल्याणक महोत्सव का विधि विधान से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर शहर में बैंड बाजों के साथ भव्य पालकी यात्रा निकाली जिसमें महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को शहर के वीवी इंटर कालेज में श्री श्री मज्जिनेन्द्र मुनिसुव्रतनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति शामली एवं श्री 1008 पार्श्वनाथ अतिशय दिगंबर जैन मंदिर कमेटी शामली द्वारा पंचकल्याण महोत्सव का शुभारंभ किया गया। झंडारोहण समाजसेवी जम्मू प्रसाद जैन गाजियाबाद, चित्र अनावरण कर्ता मयंक कुमार जैन पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद, दीप प्रज्जवलित शशि जैन, रवि जैन, रजत जैन, स्वागत अध्यक्ष सत्येंद्र जैन, अमित जैन, मित्तल प्लाईवुड वाले, ने किया। सुबह 6 बजे जैन मुनि 108 श्री सौरभ सागर जी महाराज के सानिध्य में नानंदीमंगल अनुष्ठान, व्रतदान विधि, घटयात्रा महोत्सव, भूमि शुद्धि एवं श्रीजिन स्थापना का आयोजन हुआ। प्रतिष्ठाचार्य हंसमुख राय घरिया बंद, सह प्रतिष्ठाचार्य संदीप जैन सजल हस्तिनापुर वालों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई।
संगीतकार विकी एंड पार्टी भोपाल ने भजन प्रस्तुत किए। इसके बाद फव्वारा चौंक मौहल्ला जैन मौहल्ला स्थित जैन मंदिर से पालकी यात्रा का शुभारंभ हुआ जो कबाडी बाजार, अजुध्या चाैंक, बडा बाजार, शिवमूर्ति सुभाष चौंक, रेलवे तालाब रोड, शिवगंज मंडी, हनुमान रोड से होेते हुए वीवी इंटर कालेज पर जाकर संपन्न हुई। पालकी यात्रा में कई प्रसिद्ध बैंड बाजे, ढोल नगाड़े, भजन मंडली, सुंदर एवं आकर्षक झाकियां ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पालकी यात्रा में सैंकडों की संख्या में पीले वस्त्रों में महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थी। बैंड बाजों द्वारा विभिन्न धार्मिक भजनों पर श्रद्धालु झूमते गाते नजर आए। पालकी यात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत भी किया गया। पालकी यात्रा में शामली के अलावा पानीपत, दिल्ली, सहारनपुर, कैराना, जयपुर आदि से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान मुख्य संयोजक प्रवीन जैन, अध्यक्ष मयंक जैन, वैभव जैन, प्रवीण जैन, वीरेश जैन, रवि जैन, आलोक जैन, कमल जैन, रितेश जैन, दिनेश जैन, शरद जैन, अनिल जैन, शिवम जैन, सिद्धार्थ जैन, अंकुर जैन, पंकज जैन मीडिया प्रभारी, स्वाति जैन, मृदुला जैन, नीरू जैन, ममता जैन आदि मौजूद रहे। देहरादून से भी सौरभ सागर सेवा समिति की अगुवाई में दो बसों में सवार होकर श्रद्धालु वीवी इंटर कालेज में आ रहें हैं।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।