देहरादून 10 फ़रवरी। 5 घंटे चला आज जनता दर्शन; डीएम और उनकी कोर टीम का संयम बरकारार
मा0 सीएम विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता हेतु घूम रहे बुजुर्ग शमशेर सिंह को मौके पर ही पटवारी भेजकर 1 लाख आर्थिक सहायता प्रस्तावित
जनता दर्शन में प्रतिभाग न करने एवं फरियादी की सुनवाई न होने पर सहायक श्रम आयुक्त का 1 दिन का वेतन रोका
मारपीट सम्बन्धी 3 शिकायती प्रकरणों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश
पिछले तीन माह से महिला को विद्युत कनैक्शन न दिए जाने पर xen विद्युत विभाग से 1 घंटे के भीतर कराया समाधान लगेगा विद्युत कनेक्शन।
नेहरूग्राम निवासी विधवा गरीब महिला, की बालिका को पढाई हेतु अपने संसाधनों से 1 लाख आर्थिक सहायता की संस्तुति