देहरादून 10 फ़रवरी। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी,में कक्षा दसवीं हेतु आशीर्वाद एवं बारहवीं हेतु “उत्कृष्ट” थीम पर विदाई समारोह का आयोजन
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में कक्षा बारहवीं हेतु आशीर्वाद एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया. “उत्कृष्ट” थीम पर आयोजित समारोह में बारहवीं के विद्यार्थी रंग-बिरंगी सौम्य वेशभूषा में निर्धारित समय प्रातः 8:30 पर विद्यालय के हरीतिम प्रांगण में उपस्थित हुए तो लगा जैसे सुंदर पुष्प खिल गए हों| कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर और भेंट देकर सभी का स्वागत किया |
इस अवसर पर विद्या की देवी माँ सरस्वती के आशीर्वाद हेतु हवन-पूजा का आयोजन किया. विद्यालय के माननीय प्राचार्य माम चन्द, उपप्राचार्य रमेश चन्द एवं मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा, समस्त शिक्षकों, दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों के साथ प्रार्थना की कि माँ शारदे विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त करें। मंगल कामनाओं के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।
कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों ने आकर्षक गीतों पर नृत्यों द्वारा समां बांध दिया।
बारहवीं के छात्र – छात्राओं ने आकर्षक वेशभूषा एवं शैली में ‘रैम्प वाक’ किया।
प्रतीक,राखी,प्राची, किरन एवं विद्यालय कप्तान आयुष तथा दीपाली ने विद्यालय में बिताए गए पलों को साझा किया।
प्राचार्य माम चन्द जी ने कम समय में सुंदर कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए अध्यापकों और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बारहवीं के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शुभकामनाएँ दीं कि वे अपने शिक्षकों और अभिभावकों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।इस अवसर पर उपप्राचार्य रमेश चन्द,मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा एवं शिक्षकों में श्रीमती दीपा, जितेंद्र सिंह यादव ने अपने आशीर्वचनों से बच्चों को संबोधित किया।
इस अवसर पर बारहवी कक्षा से
मिस्टर हैंडसम – आयुष जोशी
मोस्ट डिसीप्लन – प्राची
मिस स्पार्क ऑफ़ ईव – मानसी
और अंत में मास्टर और मिस केवि आई.एम.ए. के खिताब से क्रमशः आयुष एवं प्रिया नेगी को नवाज़ा गया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य माम चन्द,उपप्राचार्य रमेश चन्द,मुख्याध्यापक सरोज कुमार वर्मा व शिक्षक पीयूष निगम ने आती रहेंगी बहारें जाती रहेंगी बहारें व “चलते चलते मेरे ये गीत….” समूह गीत द्वारा विदाई लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएँ दीं।
Home उत्तराखण्ड पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय,भारतीय सैन्य अकादमी, में कक्षा बारहवीं हेतु आशीर्वाद एवं...