मेयर सौरभ थपलियाल ने गाँधी पार्क में ताइक्वांडो सीख रहे बच्चों से की मुलाकात

0
78

देहरादून 09 फ़रवरी । मेयर सौरभ थपलियाल ने निरीक्षण के दौरान गांधी पार्क में ताइक्वांडो सीख रहे बच्चों के साथ भी कुछ वक्त बिताया। इस दौरान उन्होंने अपने बचपन की यादों को ताजा किया। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो समेत अनेक स्पर्धाएं मानसिक व शारीरिक विकास के लिए जरूरी है। इसलिए बच्चों को मोबाइल की दुनिया से निकलकर खेलों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को खेल के साथ—साथ पढ़ाई पर ध्यान देेने के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण में मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल सहित नगर निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।