बुलेट राजा की स्टंटबाजी पर चौकी इंचार्ज का तगड़ा एक्शन – पीछा कर बुलेट जब्त, ₹15,000 का चालान ठोका

0
114

चौसाना। चौसाना के मोइन पुत्र सलीम की बुलेट से पटाखे फोड़ने की स्टंटबाजी उसे भारी पड़ गई। चौकी के सामने ही बार-बार धमाके करते हुए चक्कर लगाना उसे महंगा पड़ गया, क्योंकि चौकी इंचार्ज ज्ञानेन्द्र सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसका पीछा कर बुलेट जब्त कर ली और ₹15,000 का चालान भी ठोक दिया।

पुलिस के मुताबिक, मोइन अपनी बुलेट के साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकालते हुए चौकी के सामने कई बार घूम रहा था। इससे न सिर्फ आम जनता को दिक्कत हो रही थी बल्कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ भी हो रहा था। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और बिना देरी किए बुलेट को जब्त कर लिया। चौकी इंचार्ज ज्ञानेन्द्र सिंह अपने सख्त रवैये के लिए जाने जाते हैं और चौसाना में उनकी तैनाती के बाद से ही अवैध गतिविधियों पर कड़ा शिकंजा कसने की तैयारी है। इस घटना के बाद अब अन्य स्टंटबाजों को भी कड़ा संदेश मिल गया है कि चौसाना की सड़कों को स्टंट ग्राउंड समझने की गलती दोबारा न करें।

रिर्पोट :- चौसाना से अभिमन्यु चौहान के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।