लक्ष्मीपुरा में जलभराव से ग्रामीण परेशान, निकासी व्यवस्था जल्द होगी दुरुस्त

0
44

चौसाना (शामली)। ग्राम पंचायत चौसाना जदीद के मजरा लक्ष्मीपुरा में जलभराव की समस्या गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस ओर पानी ज्यादा जमा हो रहा है, वहां निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे पानी रुककर कीचड़ में बदल रहा है और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण शिवकुमार, अंकित कुमार, श्रवण कुमार, विकास, प्रवीण, अमित कुमार, ओम सिंह, राज कुमार, सतपाल, अमित, मामो, रामकुमार, प्रवीन आदि ने बताया कि पानी भरे होने से आए दिन लोग फिसलकर गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि नाली की निकासी ठीक से न होने के कारण पानी इकट्ठा हो गया है, जिससे गंदगी और बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी उमाकांत मुदगल से बात हुई तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत ग्राम सचिव राजीव कुमार और ग्राम के सफाई कर्मी को जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को जलभराव से राहत मिल सके।

रिर्पोट : चौसाना से अभिमन्यु चौहान के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।