चौसाना में शाम को हुई दर्दनाक बाइक दुर्घटना, 22 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों ने बिना पोस्टमॉर्टम शव लिया, दूसरा घायल, करनाल रेफर

0
81

चौसाना,शामली। चौसाना से कुंडा की ओर जा रहे दो युवक HF डीलक्स बाइक पर सवार थे, जब वे एक खड़ी ट्रैक्टर बुग्गी से टकरा गए। यह हादसा शाम के समय हुआ, जब बुग्गी के टायर में पेंचर हो गया था और बुग्गी मालिक उसे ठीक कराने के लिए गया हुआ था। बुग्गी सड़क के किनारे खड़ी थी, और बाइक सवारों का ध्यान भटकने के कारण यह भयंकर दुर्घटना हुई।

इस दुर्घटना में 22 वर्षीय मोनिस पुत्र इमरान, निवासी बड़ा कुंडा, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक तालिब पुत्र इरफान निवासी बड़ा कुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे पहले 112 द्वारा ऊन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत को देखते हुए उसे करनाल के हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया और बिना पोस्टमॉर्टम के शव को अपने घर ले गए। पुलिस ने घटनास्थल पर मौके पर पहुंच गयी और मामले की जांच शुरू कर दी। यह घटना चौसाना क्षेत्र में शाम के समय हुई, जिससे क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग हादसे के कारणों को लेकर चिंतित हैं, और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

रिर्पोट : चौसाना से अभिमन्यु चौहान के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।