38 वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पौड़ी पुलिस के मुख्य आरक्षी ने जीता वुशु में ब्रॉन्ज मेडल

0
70

देहरादून 03 फ़रवरी। उत्तराखण्ड में हो रहे 38 वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पौड़ी पुलिस के मुख्य आरक्षी लवीश कुमार द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरूष वर्ग 85 किलोग्राम वुशु में ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर मुख्य आरक्षी लवीश कुमार को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई।