शामली 02 फ़रवरी। सेंट.आर.सी.कॉन्वेंट स्कूल के सम्राट गुरु संत रामचंद्र जी महाराज फतेहगढ़ वालों का जन्म जयंती ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा का प्रतीक बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सेंट. आर. सी. कॉन्वेंट स्कूल शामली में मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत पालिका अध्यक्ष अरविंद सिंघल,कैराना प्रधानाचार्य यशस्वी पंवार,प्रधानाचार्य निर्मला मलिक, प्रधानाचार्य उज़्मा जैदी, श्रीमती ज्योति निर्वाल के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।
तत्पश्चात मां सरस्वती जी एवं समर्थ गुरु रामचंद्र जी महाराज के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अभिव्यक्त की गई। तत्पश्चात इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए बेबी शो का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों के साथ-साथ शामली नगर के अन्य बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर बेबी शो को सफल बनाया। बेबी शो में तीन प्रकार की कैटेगरी के अंतर्गत बच्चों के लिए एवं उनके अभिभावकों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। बेबी शो में प्रतिभा करने वाले सभी बच्चों को उपहार व 25000/- रुपए की नगद धनराशि से सम्मानित किया गया।
बेबी शो में भाग लेने वाले सभी बच्चों की सर्वप्रथम स्वास्थ्य की जांच की गई। उसके उपरांत 2 से 4 वर्ष के बच्चों की कैटेगरी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत ही सुंदर रंग बिरंगे पोशाक में आकर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। इसी श्रृंखला में 4 से 6 वर्ष के बच्चों की कैटेगरी में कविता प्रतियोगिता के अंतर्गत अपने मन के भावों को कविता के माध्यम से श्रोतागण को भाव-विभोर कर दिया। इसके अतिरिक्त 6 से 8 वर्ष के बच्चों ने गानों पर मोहक डांस प्रस्तुत कर अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त टैलेंट शो, फैमिली गेम, बेबी परेड, बेबी ट्रीविया, फोटो सेल्फी प्वाइंट व टैटू आर्ट कला दर्शकों के मनोरंजन के साथ-साथ आकर्षण का केंद्र रहे। शो में फूड जोन पर बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी चटपटे व्यंजनों का लुफ्त उठाया। स्कूल में आयोजित बेबी शो सभी दर्शकों द्वारा सराहा गया।
बेबी शो में बच्चों व उनकी माता द्वारा संयुक्त प्रस्तुति प्रस्तुत की गई और बच्चों के चलने की स्टाइल, ड्रेस कोड, बॉडी लैंग्वेज और प्रेजेंटेशन को ध्यान में रखते हुए जजों ने विजेता बच्चे व अभिभावकों के नाम की घोषणा की। बच्चों ने बड़े आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रस्तुतियां प्रदर्शित की।
रैम्प वॉक प्रतियोगिता में अक्षरा को प्रथम पुरस्कार 5100 रुपए व महिरा गोयल को द्वितीय पुरुषकार 2100 रुपए नकद देकर सम्मानित किया गया इसी श्रंखला में कविता प्रतियोगिता में प्रकृति को प्रथम 5100 रुपए व विवान को द्वितीय 2100 रुपए से पुरस्कृत किया गया इसके अतिरिक्त डांस प्रतियोगिता में गौरागी प्रथम 5100 रुपए व आराध्या पवार को द्वितीय 2100 रुपए धनराशि से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त रैम्प वॉक में तुबा विमुक्ति, अवनी गोयल, आराध्या एवं साव्य गोयल को उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरूस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती उज्मा ज़ैदी ने आने वाले सभी मुख्य अतिथि व दर्शकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बेबी शो आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाकर उनकी प्रतिभा को विकसित करना है। इस तरह के आयोजन से प्रतिभा बच्चों को अपना हुनर दिखाने का मंच मिलता है व बच्चों में नए उत्साह एवं प्रेरणा की अनुभूति होती है।