श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगाँठ पर श्रृंखला सांस्कृतिक समूह व स्वरांजलि नृत्य कला संगीत मंच द्वारा भजन संध्या आयोजित

0
83

देहरादून 23 जनवरी। भगवान श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगाँठ पर श्रृंखला सांस्कृतिक समूह व स्वरांजलि नृत्य कला संगीत मंच के सामूहिक तत्वाधान में क्लब एटलांटिस में भजन संध्या का आयोजन किया गया।
गायक पीयूष निगम,मनीषा आले, डॉ शिल्पा,संजीव वर्मा,प्रीति रावत,संदीप अग्रवाल,आशीष ठाकुर,अमित रावत व कल्पना सैनी के भजनों ने पूरे प्रांगण को राममय बना दिया।
गुरु वीना अग्रवाल जी के कनक नृत्य कला केंद्र व गुरु सहज संगल जी के नटराज नृत्य समूह की शिष्याओं ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर संबका मन मोह लिया।