होंडा मोटरसाइकल एण्‍ड स्‍कूटर इंडिया ने नई 2025 लिवो लॉन्‍च की ‘‘Live Life, Livo Style’’

0
29

देहरादून 20 जनवरी । होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने शहरी युवाओं के लिए OBD2B मानकों के अनुरूप नई लिवो बाइक लॉन्च की है। यह नई लिवो बोल्ड डिजाइन और आधुनिक तकनीक का बेहतरीन संयोजन है, जो राइडिंग को और भी शानदार अनुभव बनाती है। 2025 होंडा लिवो की शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली में Rs. 83,080 रुपये रखी गई है।

इस लॉन्च के अवसर पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ श्री सुतसुमु ओटानी ने कहा, “हम नई 2025 लिवो को पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं। होंडा का उद्देश्य हमेशा से कम्यूटर बाइक सेगमेंट में नए मानक स्थापित करना रहा है। 2025 लिवो न केवल अपने शानदार स्टाइल बल्कि उन्नत फीचर्स के साथ ग्राहकों को एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगी। हमें भरोसा है कि यह बाइक भारतीय राइडर्स की विविध जरूरतों को पूरी तरह से संतुष्ट करेगी।”
इस लॉन्च के अवसर पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर श्री योगेश माथुर ने कहा, “होंडा लिवो हमेशा से हमारे ग्राहकों की पसंदीदा बाइक रही है। 2025 मॉडल के जरिए हमारा लक्ष्य इसकी बाजार में स्थिति को और मजबूत करना है। नई लिवो में तकनीक और डिजाइन का ऐसा तालमेल है जो होंडा की गुणवत्ता और नवीनता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह बाइक न केवल आधुनिक फीचर्स से लैस है, बल्कि व्यावहारिकता और स्टाइल का बेहतरीन संयोजन भी पेश करती है। हमें विश्वास है कि यह भारत के राइडर्स के लिए ‘लिव लाइफ, लिवो स्टाइल’ का एक भरोसेमंद साथी साबित होगी।”

नई लिवो: आकर्षक डिजाइन और उन्नत तकनीक
अपडेटेड लिवो को ऊर्जा और व्यावहारिकता का अनोखा मेल बनाकर डिजाइन किया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक पर तराशे हुए ढक्कन और आकर्षक ग्राफिक्स के साथ स्टाइलिश बॉडी पैनल दिए गए हैं। यह बाइक दो वैरिएंट्स—ड्रम और डिस्क—में उपलब्ध होगी, जिनमें तीन रंगों के विकल्प होंगे:
पर्ल इग्नियस ब्लैक (ऑरेंज स्ट्रिप्स के साथ)
पर्ल इग्नियस ब्लैक (ब्लू स्ट्रिप्स के साथ)
पर्ल सिरेन ब्लू
नई लिवो ग्राहकों को बेहतर राइडिंग अनुभव और शानदार लुक्स के साथ एक आदर्श विकल्प प्रदान करती है।
नई लिवो अब पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है, जो राइडर को कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करता है। इसमें रियल-टाइम माइलेज, डिस्टेंस टू एम्प्टी, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर और इको इंडिकेटर जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। इस कम्यूटर बाइक में सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है, और इसमें साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर दिया गया है।
लिवो को पावर देने वाला 109.51cc का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो आगामी OBD2B मानकों के अनुरूप है। यह इंजन 7500 RPM पर 6.47 kW पावर और 5500 RPM पर 9.30 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है, जो राइडिंग अनुभव को और बेहतर बनाता है।