देहरादून 20 जनवरी। श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल, बिदाल के प्रांगण में कक्षा 11 वीं की ओर से कक्षा 12 के विद्यार्थियों हेतू विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती गरिमा शर्मा सेमल्टी द्वारा की गई। विद्यार्थी अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर तथा मुँह मीठा करा कर किया गया।
प्रधानाचार्या तथा अन्य शिक्षिकाओं द्वारा दीप प्रज्जवित किये जाने के उपरान्त सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ ।प्रधानाचार्या द्वारा प्ररेणादायक भाषण में बोर्ड- विद्यार्थियों को शुभकामनाओं सहित तनाव रहित रहते हुए परीक्षाएं देने का संदेश दिया गया।
कक्षा 11 बी के तीनों वर्ग मानविकी, विज्ञान एवं वाणिज्य के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मानविकी वर्ग की मानवी भूषण, विज्ञान वर्ग के योग्य सेमल्टी तथा हेड बाँथ गौतम नेगी द्वारा विदाई संभाषण किया गया।
इसके अतिरिक्त 12वीं के विद्यार्थियों को वर्षभर खेल, शिक्षा एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियो में दिये गये योगदान हेतू सम्मानित किया गया। अतिथि छात्रों द्वारा रेम्प वॉक के माध्यम से तीन राउण्डस् में से चुने गये, प्रतिभागियों में से
1) स्पकिल ऑफ दी फेयरवेल (छात्र) अनुभव नागर मानविकी
2) स्पर्किल ऑफ दी फेयरवेल (छात्रा) हेजल (वाणिज्य)
(3) मिस एस.जी.आर आर – मानवी भूषण (मानविकी)
(५) मिस्टर एस. जी. आर. आर- गौरव बिष्ट (विज्ञान)
चुना गया। इस अवसर पर अतिथि विद्यार्थियों ने भी कुछ नृत्य एवम संगीत की प्रस्तुतियां दी। कक्षा 11 के छात्र ऋषभ वैद्य द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया तथा छात्र रौनक के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।