दिव्यांग मतदाताओं की सहायता हेतु बूथ पर सहायक होंगे मौजूद:अभिनव शाह

0
36

देहरादून 18 जनवरी । मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह ने अवगत कराया है कि नगर निकाय निर्वाचन को सुगम निर्वाचन के तहत् दिव्यंांग मतदाताओं को सहज एंव सुलभ एवं समावेशी मतदान दिए जाने के उद्देश्य से प्रत्येक नगर निगम/नगर पालिका नगर पंचायत में दिव्यांगजनों की सहायतार्थ कार्मिक तैनात किए गए है। नोडल अधिकारी दिव्यांग/जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोलरूम स्थापित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को को निर्देशित किया है कि नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत अन्तर्गत मतदेय स्थल पर दिव्यांगजनों के सहायतार्थ व्हीलचेयर व अन्य आवश्यक सामग्र्र्र्र्री की आवश्यकता होने पर इस निमित हेतु नगर निगम, नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायत एवं कन्ट्रोलरूम में कार्मिकों को अवगत कराएंगे, जिससे मोबाईल वेन के माध्यम से व्हीलचेयर व अन्य सहायता उपलब्ध करायी जा सके। साथ ही नोडल अधिकारी दिव्यांग/जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी दिव्यांग/जिला प्रोबेशन अधिकारी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।